आरोग्य सेतु ऐप (Arpita Set app)
आरोग्य सेतु ऐप (Arogya Setu app):-
को आकलन करने में मदद करता है और यह खास ऐप आस-पास मौजूद कोरोना पॉजिटिव लोगों के बारे में पता लगाने में सहायता करता है l
आरोग्य सेतु ऐप कोरोना वायरस के खतरे और जोखिम
को आकलन करने में मदद करता है और यह खास ऐप आस-पास मौजूद कोरोना पॉजिटिव लोगों के बारे में पता लगाने में सहायता करता है l
इस्तेमाल:-
इस ऐप का इस्तेमाल एंड्रॉयड और आईफोन दोनों तरह के स्मार्ट फोन में डाउनलोड करके इस्तेमाल किया जा सकता है l यह ऐप आपके मोबाइल के ब्लूटूथ, स्थान और मोबाइल नंबर का उपयोग करके कोरोना पॉजिटिव लोगों का पता लगाता है l
उपयोग में लाई गई भाषाएं:-
आरोग्य सेतु ऐप 11 भारतीय भाषाओं के साथ-साथ अंग्रेजी और हिंदी भाषा में भी उपलब्ध है l
इंस्टॉल करने के बाद ऐप को खोलने पर आप अपनी पसंदीदा भाषा चुन सकते हैंl
अपना फोन नंबर रजिस्टर करें :-
यह ऐप तभी काम करता है जब आप अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर करते हैं और ओटीपी (OTP) से उसे वेरीफाई (verify) करते हैंl
एक फॉर्म भी आता है जो नाम, उम्र,व्यवसाय (Job) और पिछले 30 दिनों के दौरान विदेश यात्रा के बारे में पूछता हैl
कोडो का इस्तेमाल:-
इस ऐप में हरे और पीले रंग के दो कोडो को उपयोग में लाया जाता है हरा रंग का कोड अगर आपको हरा (green) में दिखाया जाता है और बताया जाता है तो "आप सुरक्षित हैं" और आपको कोई खतरा नहीं है l
हालांकि कोविड-19 से बचने के लिए आपको सोशल- डिस्टेंसिंग रखना चाहिए और घर पर ही रहना चाहिए l
पीला रंग का कोड:-
अगर आपको पीले (yellow) रंग में दिखाया जाता है और टेक्स्ट संदेश (Text msg) बताता है कि आपको "बहुत जोखिम है" तो आपको तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर
संपर्क करना चाहिए इस ऐप में कोविड-19 को लेकर भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं l हेल्पलाइन नंबर की जानकारी इस ऐप के माध्यम से आप कोविड-19 हेल्थ सेंटर बटन पर क्लिक करके अपने शहर की लोकेशन तक पहुंचने के लिए स्क्रोल डाउन करना होगा l
भविष्य में ई-पास के तौर पर हो सकता है आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल:-
इस ऐप का उपयोग भारत में भविष्य में ई-पास के रूप में उपयोग में लाया जा सकता है l माननीय प्रधानमंत्री "श्री नरेंद्र मोदी" जी ने कहा है कि कोविड-19 से लड़ने के लिए आरोग्य सेतु ऐप भारत के लिए रामबाण सिद्ध
होगी और उन्होंने जनता से अपील भी की है कि अधिक से अधिक संख्या में इस ऐप को डाउनलोड करें l
इन्हें पढ़ें और याद भी रखें:-
1. घर पर ही रहे और सुरक्षित रहे l
2. सोशल डिस्टेंसिंग रखें l
3. छींकते और खांसते समय मुंह को अवश्य ढके l
4. हाथों को बार-बार साबुन से धोएं और सैनिटाइजर का प्रयोग करें l
5. मार्केट और अस्पताल जाते समय मास्क का प्रयोग अवश्य करें l
6. अपने स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करें घर में बोरिंग उबना होने की अपेक्षा अपनी शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजनेस पर ध्यान फोकस करें l
Please 🙏 Like 👍 and share to your lovely family, relatives and friends
Post a comment